38.1 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा में करम पूर्व मिलन समारोह का आयोजन

डकरा में करम पूर्व मिलन समारोह का आयोजन

खलारी, 24 सितम्बर : अखिल भारतीय आदिवासी कनीय अभियंता एवं अधिकारी समिति के द्वारा डकरा में करम पूर्व मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट मैनेजर शैलेश कुमार  शामिल हुए।कार्यक्रम कि शुरुआत ग्रुप के अध्यक्ष जे के पन्ना, सचिव शशि उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मांडर प्रखंड के टांगरबंसली के बच्चों द्वारा पारंपरिक करम नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर विक्रम मिंज,राकेश उरांव, रविन्द्र मिंज, महेंद्र टोपनो, दीपक रोशन तिरू, अर्जुन उरांव, सुखदेव बड़ा, अनूप, छोटेलाल,राहुल, संतोष दसरथ, जतिंद्रनाथ, अभय, अमित, नेपाल, नरेंद्र, शिवम, आनन्द, जगना आदि उपस्थित हुए।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments