24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihआयुष्मान भवः अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -बिरनी में आयुष्मान मेला का...

आयुष्मान भवः अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -बिरनी में आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) निर्देशानुसार आयुष्मान भवः योजनान्तर्गत मिशन मोड में 01 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक स्वास्थ्य सेवाओं का संतृप्ति सुनिश्चित करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
भारत सरकार (Government of (India) द्वारा दिए गये निर्देश अनुसार विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के सौ प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘आयुष्मान भव’ मेला (‘Ayushman Bhava’ Mela) जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए जिसमें मरीजों की जांच उपचार के साथ साथ आभा आईडी (Abha ID) बनाई गई। आयुष्मान मेलों में जनप्रतिनिधि के साथ साथ अन्य प्रमुख विभाग (महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय विभाग, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायती राज इत्यादि के साथ समुदाय प्रतिनिधित्व जन आरोग्य समिति के सम्मानीय व्यक्तिओं को शामिल किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों बिरनी, में आयोजित मेलों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन,नर्सिंग ऑफिसर, एम.पी.डब्लू, आशा, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर इत्यादि द्वारा ड्यूटी कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की। एवं टीबी से ग्रसित मरीजों को लैब टेक्नीशियन नवीन शर्मा एवं
STLS बिप्लव डे हाथों के द्वारा एयरबोन किट के साथ साथ टीबी की दवा ओर TPT वितरण किया गया।
आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 का विशेष अभियान 01 सितंबर से संचालित करते हुए समस्त शेष पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। योजना के तहत आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला हेल्थ एंड बेलनेश सेंटर (Health and Wellness Centre) स्वास्थ्य संस्थाओं पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर, आंगनबाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीन, आयुष्मान ग्राम पंचायत, का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट:- नवीन कुमार शर्मा
गिरिडीह सिटी न्यूज़-815301 #सामुदायिक_स्वास्थ्य_केंद्र_बिरनी #couminity #आयुष्मान #आयुष्मान_भवः

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments