खलारी। सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन के द्वारा रैयतो के नौकरी, मुआवजा और उनके रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन के नकारात्मक रवैया के कारण क्षेत्र में बेरोजगारी भी बढ़ रही है जिसके विरोध में प्रभावित प्रतिरोध मंच 29 सितंबर को डकरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेगा। घेराव के बाद भी प्रबंधन का रवैया नकारात्मक रहता है तो आगे की रणनीति तैयार कर मांग पूरी नहीं होने तक चुरी परियोजन का कामकाज पूरी तरह से अनिश्चितकाल के लिये बंद कराया जाएगा। उक्त बातें प्रभावित प्रतिरोध मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने राय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा। इस बैठक का संचालन अशोक महतो और संचालन दीपक महतो ने किया। बैठक मे राय, बमने, दरहातांड, धवैया टांड, मनहु टांड, चुरी,सुभाष नगर के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में मंच के संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन चुरी के रैयतो को पिछले कई सालों से नौकरी के नाम पर केवल आश्वासन देते आ रहा है। जिसके कारण रैयतों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। हर काम के लिए कार्यालय मे दौड़ाया जा रहा है। वही लगातार रोड सेल में कोयले के आवंटन को कम किया जा रहा है जिसके कारण रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रबंधन को पूर्व मे ही 26 सूत्री मांग पत्र दिया गया है। मांग पत्र दिए जाने के कई दिन बीत जाने पर भी प्रबंधन के द्वारा मांगों पर कोई पहल नहीं की गई है। जिसको लेकर 29 सितंबर को महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस बैठक में अशोक महतो, मनोज महतो, राजेश महतो, सोनू पांडे,दुर्गा महतो, दीपक महतो, अजय सिंह, भोला, रामप्रताप, इंटेक्स मद्रासी, शंकर महतो, शोएब , सुधीर महतो,मनीष महतो ,रामावतार राम, राजेश सिंह, सुरेश महतो, संजय महतो, शिवप्रसाद चौहान, बबन चौहान, सतीश चौबे, अनुज चौहान, निकेश चंद्रवंशी, राहुल कुमार, गुड्डू प्रसाद, रामफल पासवान, कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।