खलारी। खलारी पीएचसी में बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। झारखण्ड सरकार के निर्देश पर शिविर में रांची सदर अस्पताल से आयी टीम ने स्कूली बच्चों के नेत्रों की जांच किया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुकबुका से आए 50 बच्चों की आइ साइट की जांच की गई। जिसमें 15 बच्चों को चश्मा लगा पढ़ने की सलाह दी गयी। शिविर को सफल संचालन में खलारी पीएचसी के चिकित्सक डॉ.इरशाद का काफी सहयोग रहा। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल की टीम के द्वारा खलारी बाजारटांड़ स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में भी बच्चों का नेत्र जांच किया गया। शिविर में रांची सदर अस्पताल से आए नेत्र पदाधिकारी सुरेन्द्र चौधरी एवं नेत्र सहायक सीएचसी रातु से जयचन्द निराला शामिल थे।