24.1 C
Ranchi
Wednesday, May 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghवीबीयुनेशन ने विभावि मे शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन

वीबीयुनेशन ने विभावि मे शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन

हजारीबाग | विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) के स्वामी विवेकानंद सभागार में 19 और 20 मई को आयोजित दो दिवसीय आंतरिक शतरंज प्रतियोगिता में रुपेश सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस आयोजन की पहल विश्वविद्यालय के छात्र संगठन VBUNation ने की, जिसका उद्देश्य छात्रों में बौद्धिक खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था।

50 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया खेल कौशल

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न छात्र सोसाइटियों से जुड़े 50 से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। पहले दिन नॉकआउट राउंड के मुकाबले हुए, जबकि दूसरे दिन फाइनल मैच का आयोजन विश्वविद्यालय के कैंटीन परिसर में हुआ। रोमांचक फाइनल में INKS सोसाइटी की ओर से खेलते हुए रुपेश सोनी ने विजेता का खिताब जीता और ‘VBU Grandmaster’ घोषित किए गए। वेब मंथन सोसाइटी के फरहान दानिश उपविजेता रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी बटोरी तालियां

प्रतियोगिता की शुरुआत खुशबु द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य से हुई, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद तमाशा सोसाइटी की ओर से ‘कल्पनापुर’ नामक लघु नाटिका का मंचन किया गया, जिसमें गायत्री, गुलशन, आदित्य, अमन और संदीप ने अभिनय किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पायल वर्मा ने राम स्तुति प्रस्तुत की, जबकि अश्मित ने अपनी राजनीतिक कविता के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया।

मुख्य अतिथियों की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता सौरभ सिंह उर्फ ‘निशाचर’ और सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

आयोजन की सफलता में छात्रों की अहम भूमिका

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में VBUNation के सदस्यों — काजल, शगुफ्ता, मिसकात, शौर्याश्री, अविनय राज, गुलशन, राहुल, रितिक, पीयूष, राजन और अश्मित की मेहनत और समर्पण सराहनीय रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे बौद्धिक व सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता था, बल्कि छात्रों के रचनात्मक और बौद्धिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुआ।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments