22.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariझारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा की बालिका फुटबॉल टीम सीबीएसई ईस्ट...

झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा की बालिका फुटबॉल टीम सीबीएसई ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का चैम्पियन बनी

खलारी। सीबीएसई द्वारा अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो में आयोजित ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत कर झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा चैम्पियन बना। सोमवार को खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मैच झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा  बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमे झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा के खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-0 गोल के अंतर से मैच में जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता का चैम्पियन बना। वहीं पुरे प्रतियोगिता में झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा ने कुल चार मैच खेले जिसमें टीम सभी मैच में विजयी रही। साथ ही टीम की खिलाड़ी खुशबू कुमारी को सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। खुशबू कुमारी को श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल स्टील सीटी बोकारो की ओर से प्रोत्साहन राशी के रूप में नगद पाँच हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टीम को चैम्पियन ट्रॉफी देकर और खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कोच गणेश कुमार महतो एवं मैनेजर अनुष्का कुमारी को भी आयोजन समिति के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के साथ ही झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा की टीम ने सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। इधर टीम की सफलता पर झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ कोच गणेश कुमार महतो एवं मैनेजर अनुश्का कुमारी को बधाई देते बच्चों के उज्जवल भविश्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments