खलारी। खुशी रथ खलारी, डकरा और मैकलुस्कीगंज में (01 से 05 नवंबर) पांच दिनों तक दौड़ेगी। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास के तत्वावधान में गांव-गांव और कॉलेज-स्कूलों में खुशी क्लास और खुशी चौपाल लगाकर लोगों को तनावमुक्त रहकर सकारात्मकता के साथ खुशहाल जिंदगी जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि समाज में तनाव, डिप्रेशन, हाइपरटेंशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। सर्वे के अनुसार झारखंड में 14 में से एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है। रांची शहर में औसतन महीने में 5 आत्महत्या की घटना हो रही है। छोटी-छोटी कारणों से लोग बेशकीमती जिंदगी गंवा दे रहे हैं। शायद ही कोई घर बचा हो, जहां तनाव किसी न किसी रुप में प्रवेश नहीं की हो। यूं कहें डिप्रेशन महामारी का रुप लेते जा रहा है। तनाव में हमसे हमारे बच्चे छीनते जा रहे हैं। कोटा में छात्रों का आत्महत्या भयावह रूप लेता जा रहा है। ऐसे में हम हाथ पर हाथ धरे बैठे तो नहीं रह सकते ? खुशी क्लास का प्रयास है कि लोग तनावमुक्त रहकर खुशहाल जिंदगी जिएं। समाज में हम खुशियों से भरा सकारात्मक माहौल तो बना ही सकते हैं। उन्होने कहा कि हम सभी अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दें, तो खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं और यही हमारा हक भी है। दो टूक में कहें तो जिंदगी जिंदादिली के साथ जीने के लिए हैं, यूं ही गंवाने के लिए नहीं। खुशी परिवार की परिकल्पना को लेकर निकला खुशी रथ समाज में लोगों को खुशी दूत के रूप में जोड़ने का भी काम करती है।
News – Kumar Prakash