डकरा/टंडवा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत आम्रपाली-चन्द्रगुप्त के होन्हें स्थित आम्रपाली परियोजना कार्यालय के सामने डिजिटल डिस्पेंसरी में चार नवंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। महाप्रबंधक अमरेश कुमार के नेतृत्व में सिविल सोसायटी डकरा द्वारा यह 16वां शिविर रांची सदर अस्पताल ब्लडबैंक द्वारा लगाया जाएगा। सिविल सोसायटी के कमलेश प्रसाद ने बताया कि महाप्रबंधक अमरेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिविर का उदघाटन करने के बाद सर्वप्रथम रक्तदान कर इसका शुभारंभ करेंगे। आम्रपाली-चन्द्रगुप्त एरिया के सीएसआर अधिकारी मोहनीश और सोसायटी से जुड़े लोग टंडवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वयं महाप्रबंधक भी सीसीएल के काम से जुड़े लोगों को कैंप की जानकारी दे रहे हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि रांची सदर अस्पताल के डे-केयर सेंटर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ लगाए जाने वाले इस शिविर में 100 से अधिक लोगों को इसका हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है और सभी ने साकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया है।