25.1 C
Ranchi
Monday, September 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी सिमेंट फैक्ट्री प्रबंधन को ग्रामीणों ने हाइवा परिचालन रोकने के लिए...

खलारी सिमेंट फैक्ट्री प्रबंधन को ग्रामीणों ने हाइवा परिचालन रोकने के लिए दिया आवेदन

खलारी। खलारी के बेरोजगार युवक, मजदूर, ट्रक ऑनर एवं स्थानीय  ग्रामीणों ने रंजन सिंह बिट्टू के नेतृत्व में बुधवार को खलारी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन को हाईवा से कोयले की ढुलाई तत्काल बंद करने को लेकर आवेदन दिया है। महाप्रबंधक को लिखे आवेदन में ग्रामीणों के द्वारा हाईवा के परिचालन को तुरंत बंद करने की मांग की गई है साथ ही आवेदन में प्रबंधन को हाईवा द्वारा कोयले की धुलाई से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है। बताया गया है की पूर्व से ही स्थानीय ग्रामीण एवं प्रबंधन के बीच वार्ता में तय होता आया है की लोकल सेल से कोयले की ढुलाई ट्रैकों से ही की जाएगी जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध होगा। वार्ता को नकार कर प्रबंधन द्वारा दूसरे क्षेत्र से हाइवा डंपर मंगा कर कोयले की ढुलाई करवाई जा रही है जिस कारण स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं और अराजकता का माहौल उत्पन्न हो रहा है । उक्त विषय परिस्थिति में स्थानीय ग्रामीण क्रमबद्ध आंदोलन को मजबूर हैं जिसमें बेरोजगार स्थानीय युवक, ट्रक ओनर, स्थानीय  मजदूर एवं ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त है। वहीं आवेदन के माध्यम से प्रबंधन को सूचित किया गया है कि 24 घंटे के अंदर उक्त विषय पर ग्रामीणों संग वार्ता कर समाधान निकाले अन्यथा पूर्णतया चक्का जाम कर दिया जाएगा। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस उपाधीक्षक खलारी, अंचलाधिकारी खलारी एवं थाना खलारी को भी दिया गया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments