24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariएनके एरिया में इंडिया एवं सीसीएल का 49वां स्थापना दिवस मना

एनके एरिया में इंडिया एवं सीसीएल का 49वां स्थापना दिवस मना

डकरा। सीसीएल एनके एरिया में बुधवार को कोल इंडिया एवं सीसीएल का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। सबसे पहले जीएम कार्यालय में जीएम ऑपरेशन के.के झा ने झंडोत्तोलन किया। उसके बाद कॉरपोरेट सांग बजाया गया। साथ उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान जीएम ऑपरेशन के.के झा ने अपने संबोधन में कोल इंडिया के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि एनके एरिया चुनौतियां के साथ एक बेहतर टीम वर्क के साथ कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से हम कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हैं। वहीं स्थापना दिवस पर एनके एरिया की सभी परियोजनाओं से कुल 69 लोगों प्रमोशन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रानी दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी एसओपी नवनीत शेखर ने किया। इस मौके पर एक्सिवेशन विभागाध्यक्ष मनोज झा, एफएम मिथलेश कुमार, सेल्स अधिकारी प्रहलाद मीणा, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments