26.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपिपरवार: सीसीएल कर्मी माइनिंग सरदार की गोली मारकर हत्या, मौके से दो...

पिपरवार: सीसीएल कर्मी माइनिंग सरदार की गोली मारकर हत्या, मौके से दो खोखा बरामद

जांच में जुटी दो थानों की पुलिस

डकरा/पिपरवार। पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय और टेड़ी पुल के बीच रविवार की सुबह अशोका परियोजना में कार्यरत माइनिंग सरदार 48 वर्षीय रामविजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह करीब 8 से 8: 30 के बीच की बताई जा रही है जो  दो जिलों चतरा और रांची के सीमा पर हुई है जबकि घटना स्थल खलारी थाना क्षेत्र में है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सुचना मिलते ही खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम एवं पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार पुरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रामविजय सिंह पिता राम सिंह सुबह करीब 8 बजे अशोका डम्प साईट पर अपनी ड्यूटी करने निकला था। लेकिन जीएम आफिस के आगे कुछ राहगीरों द्वारा उसे सड़क किनारे अचेत अवस्था में गिरा देखकर तत्काल बचरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना स्थल पर मृतक का मोबाइल,बाईक और हेलमेट मिला है। इस संबंध में खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि देखने से यह प्रतीत होता है कि गोली मारकर हत्या की गई है पुलिस को घटनास्थल से गोली का दो खोखा भी मिला है। माइनिंग सरदार की हत्या अपराधियों ने की है या फिर उग्रवादियों ने पुलिस इसकी जांच कर रही है वहीं पुलिस द्वारा घरेलू रंजिश के एंगल से भी जांच की जाएगी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए चतरा भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

  • घटना की सुचना मिलते ही बचरा

अस्पताल में उमड़ा लोगों की भीड़

दिनदहाड़े व्यस्त सड़क पर हत्या की घटना से लोग काफी स्तब्ध है। बचरा अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सीसीएल कर्मी और अधिकारी घटना के बारे में जानकारी जुटाते दिखाई दिए। सीसीएल कर्मियों का कहना है कि मृतक स्वभाव से काफी सीधा साधा व्यक्ति था यहां किसी से कोई रंजिश जैसी बात भी कभी नहीं थी।

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments