खलारी। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ख़लारी प्रखण्ड कमिटी की बैठक रविवार को करकट्टा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान एवं संचालन प्रखंड सचिव महेंद्र चौहान ने किया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया की जिला कमिटी के निर्देश पर पंचायत कमिटी का पूर्ण गठन एवं बूथ कामिटी का जल्द से जल्द गठन करना है। वहीं जिला सदस्यता अभियान चलाने और प्रखण्ड पदाधिकारी तथा सभी पंचायतअध्यक्ष एवं सचिव को सक्रीय बनाने के साथ निष्क्रय पदाधिकारियों को पद मुक्त करने की बात कही। वहीं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बताया गया कि 17 दिसम्बर को रांची जिले का प्रखण्ड सम्मेलन होना है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन उपस्थित रहेंगे। बैठक में अगामी आने वाले लोक सभा तथा विधान सभा का चुनाव पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र चौहान, नंदू मेहता, चितरंजन सिंह, दिनेश्वर सिंह, सुभाष प्रजापति, कमलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजकुमार गंझू, गौतम यादव, अजय मुंडा, सुधीर चौहान, शम्भू दास, हैदर अली, मंजीता देवी, पूनम देवी, विक्की मुंडा आदि उपस्थित थे।