20.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariप्रजापिता ब्रह्माकुमारी बीके गीता पाठशाला  के बहन-भाइयों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बीके गीता पाठशाला  के बहन-भाइयों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई रैली

खलारी/डकरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला शाख के नेतृत्व में संचालित बीके गीता पाठशाला डकरा सुभाष नगर के बहन-भाइयों द्वारा गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकालकर नागरिकों व राहगीरों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। रैली की शुरुआत खलारी प्रखंड से किया गया। जिसे खलारी बीडीओ लेखराज नाग व सीओ एसपी आर्य ने फीता काटकर रवाना किया। रैली खलारी प्रखंड से निकलकर बैंक चौक होते हुए शाहिद चौक, हिंदुगड़ी चौक, मोहन नगर, डकरा गुरुद्वारा चौक, बी-टाइप, केडीएच, सुभाष नगर, बिलारी, कल्याणपुर, बेती इन सभी जगहों से होकर गुजरी । इन सभी स्थानों पर नशा मुक्ति पर बेती गीता पाठशाला से आई नन्हें बच्चों की टीम ने नुक्कड़ नाटक भी दिखाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।  ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला की नियमित बीके प्रीति बहन ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और ब्रह्माकुमारी ने नशामुक्त भारत की पहल की है। इसके लिए दोनों के बीच तीन साल का एमओयू हुआ है, जिसके तहत देशभर में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर 10 करोड़ लोगों को नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ से दूरी कैसे बनाया जा सकें इसके लिए आवासीय कॉलोनी बी/42 चूरी में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन निःशुल्क सिखलाई जाती है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने कहा कि नशा पहले स्वयं का जीवन और बाद में पूरे परिवार को बरबाद कर देता है। उन्होंने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नशामुक्त भारत की पहल की इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताते हुए लोगों को नशे से दूरी रहने का संदेश दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को ब्रह्माकुमारी द्वारा नशे से दूरी बनाने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। रैली के दौरान बेती, बिलारी, कल्याणपुर, कारो, किस्टो सहित सुभाष नगर डकरा के अनेकों बीके बहन-भाइयों का कारवां देखा गया।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments