26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihराज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता को मंत्री ने दिखायी हरी झंडी

राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता को मंत्री ने दिखायी हरी झंडी

डुमरी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ ने डुमरी में दो दिवसीय टाइगर जगरनाथ महतो मेमोरियल 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया है, इसमें राज्य भर से 300 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में सीनियर महिला/पुरुष,जूनियर/सब जूनियर बालक/बालिकाओं ने भाग लिया है। इस बाबत राज्य एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि 12 किलोमीटर साइकिल रेस दो दिन तक चलेगा और 30 दिसम्बर को सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

साइकिलिंग संघ ने बहुत अच्छी पहल की है : एसडीएम

प्रतियोगिता को लेकर डुमरी और निमियांघाट पुलिस सक्रिय रही और प्रतिभागियों के साथ 12 किलोमीटर इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करती रही। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे आयोजन से छुपी खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। वहीं एसडीएम शहजाद परवेज ने कहा कि साइकिलिंग संघ ने बहुत अच्छी पहल की है। इस कार्यक्रम में राज्य की सभी जगहों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख उषा देवी बीडीओ डुमरी अन्वेषा ओना बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो जिप सदस्य सुनीता कुमारी, प्रदीप मंडल, धनंजय प्रसाद उपप्रमुख उपेन्द्र महतो, आजसू केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार महतो, झामुमो नेता कारी बरकत अली, कैलाश चौधरी, डेगनारायण महतो, उमाशंकर राय, मुखिया नूरउद्दीन अंसारी, रीना कुमारी, जगदीश महतो आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथलेश महतो, उपाध्यक्ष ऋषिकेश चौधरी, नरेश कुमार, सलीम आजाद,पप्पू कुमार शर्मा, सचिव जितेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सहित सदस्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments