22.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariनिजी कंपनियों का काम एनके एरिया में 16 से अनिश्चितकालीन बन्द कराएगा...

निजी कंपनियों का काम एनके एरिया में 16 से अनिश्चितकालीन बन्द कराएगा मोर्चा

खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को डकरा अंबेडकर पार्क में हुई।बैठक की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता तथा संचालन सचिव जगरनाथ महतो ने किया।बिगन सिंह भोगता ने कहा कि एनके एरिया के निजी कंपनियों एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो में रैयत विस्थापितो को रोजगार देने की मांग को लेकर दो बार पत्र दिया गया और एक बार एक दिन की बन्दी की गई उंसके बावजूद निजी कंपनी रोजगार देने के मामले पर कोई सकरात्मक पहल नहीं कर रही और स्थानीय रैयत विस्थापितो की जगह दूसरे जगह से लोगो को कंपनियो में काम दिया जा रहा है ऐसे में रैयत विस्थापित भी अब कंपनियों के खिलाफ कमर कस लिए है।आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयारी की गई है।मोर्चा ने कहा कि प्रबंधन एवं निजी कंपनियों ने कई बार आश्वासन दिया है लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नही किया गया है।वही क्षेत्र के निजी कंपनी एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो ने भी कोई ठोस पहल नहीं किया है इसलिए 16 जनवरी से एनके एरिया के निजी कंपनियों एवं ट्रांसपोर्टिंग, आउटसोर्सिंग कंपनियो का काम पूरी तरह अनिश्चितकालीन ठप करा दिया जाएगा।मोर्चा ने बन्दी के लिए पूरी तैयारी कर लिया है।मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता निजी कंपनियों के काम बन्द कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। बैठक में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव, जालिम सिंह,जगरनाथ महतो,रामलखन गंझू, नरेश गंझू, विनय ख़लखो,अमृत भोगता, सुमन देवी,प्रभाकर गंझु, दामोदर गंझु,अशोक राम, देवपाल मुंडा,कन्हाई पासी,रामधारी गंझू,सुनील यादव,श्यामजी महतो, बीरेंद्र यादव,कुलदीप साव,रवि उरांव, सुरेंद्र राम,चरका मुंडा,सोनू तुरी , तौहीद ,हरक बहादुर थापा आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments