29.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत उताराखंड के नुरंगो नारंगी में

डुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत उताराखंड के नुरंगो नारंगी में

डुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत उताराखंड के नुरंगो नारंगी में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उत्तरवाहिनी मेला लगा है। जिसमें पुरे गांव के लोग तथा दुर- दुर से आयें हुए लोग मेले का आनंद लिए। बताया जा रहा है कि इस मेला को गांवों में खिचड़ी मेला के नाम से जानते हैं। इस मेले का उदघाटन 15/01/2021 में हुवा था तथा इस मेले को लगाने का कारण यह था की उत्तरवाहिनी बराकर नदी में स्नान करने के लिये दुर-दुर से लोग यहां पहुंचते हैं।और इस उत्तरवाहिनी नदी को शुभ माना गया हैं इस मेला को लगानें में सहयोग करता नारंगी के ठाकुर राय,गरागोरो, एवं खुरजियो के लोगों का सहयोग रहा।

News – Naresh Sharma 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments