19.1 C
Ranchi
Monday, March 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडुमरी में 15 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों ने गांव के तीन लोगों...

डुमरी में 15 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप

डुमरी : डुमरी प्रखंड के भंडारो गांव से 15 वर्षीय देव कुमार मंडल के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोर की मां सुनीता देवी ने स्थानीय थाना और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

शौच के लिए गया बेटा हुआ लापता

सुनीता देवी के अनुसार, 5 मार्च की शाम उनका बेटा शौच के लिए टॉर्च लेकर घर से बाहर गया था लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जब परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले, तो उस स्थान पर उसका लोटा और टॉर्च गिरा मिला, जहां वह गया था। इसके बाद रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की मदद से काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

गांव के तीन लोगों पर संदेह

सुनीता देवी ने अपने आवेदन में गांव के लालमनि मंडल, उसकी पत्नी शिवानी देवी और भीम मंडल पर संदेह जताया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों से उनका पुराना मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा है और 15 दिन पहले हुए झगड़े में आरोपियों ने धमकी दी थी कि “लालमनि मंडल के मुंबई से लौटने के बाद देख लेंगे।”

लालमनि मंडल की वापसी के बाद हुआ देव कुमार का अपहरण?

परिवार के अनुसार, 5 मार्च को लालमनि मंडल मुंबई से गांव लौटा, और उसी शाम देव कुमार मंडल अचानक लापता हो गया। इस संयोग को देखते हुए परिवार को शक है कि देव कुमार का अपहरण उन्हीं लोगों ने किया है

पुलिस जांच में जुटी

सुनीता देवी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने और अपने बेटे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments