32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराकोमयू के द्वारा दामोदर नदी में वनभोज का आयोजन

राकोमयू के द्वारा दामोदर नदी में वनभोज का आयोजन

डकरा। राष्ट्रीय कोयला मजदूर युनीयन  पुरनाडीह परियोजना  के सौजन्य  से दामोदर नदी में  वनभोज का आयोजन किया गया । जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों एव प्रबंधन के भी लोग शामिल हुए।इस अवसर पर महाप्रबंधक सुजीत कुमार, केडीएच पीओ अनील कुमार सिंह,पुरनाडीह पीओ  शकिल अहमद,  राघवेंद्र गांधी, अरविंद कुमार,  सुजीत रंजन, आभास त्रिपाठी,  राजीव  रंजन, सुनील कुमार सिंह,  राघव चौबे,  तिला महतो, धीरज कुमार, उमाकान्त सिंह,प्रदीप प्रसाद,  मुबारक खान, देवपाल मुंडा,  सुरेंदर चौहान,  जेड एच खान, ललीता  देवी,  प्रतिमा  कुमारी,  प्रमिला कुमारी,कबीता कुमारी, वीर बहादुर,  दिलीप गौतम, के के चतुर्वेदी, बुल्ला गंझु, भीम प्रसाद मेहता,  प्रेमचंद महतो,विजय सिंह,सोमा उरांव,बलराम राम,गणेश मोदी सहीत काफ़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने वन भोज कार्यक्रम मे शामिल हुए।और लजीज व्यजनों का लुत्फ उठाया।वही यूनियन के सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने के साथ साथ एन के क्षेत्र को उत्पादन में भी आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments