डकरा। राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र बुधवार को पूरे मोहन नगर में बाँटा गया। इसके साथ ही 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीरामजी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय में बताया गया। ज्ञात हो कि पूरे मोहन में साउंड सिस्टम लगया गया है जिसमें आगामी 23 जनवरी तक राम धुन भक्ति गीत बजाया जाएगा इसके अलावा सुबह शाम कलोनी की महिलाओं के द्वारा भक्ति गीत गाया जाएगा। इस उत्सव की शुरूवात बुधवार से ही कर दी गई है। इधर 22 जनवरी के भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पूरे मोहन नगर सहित सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में मांस,मछली,मुर्गा,अंडा,शराब,हड़िया की खरीद एवं बिक्री पूर्णतह बंद रहेगी जिसका निर्णय सामाजिक स्तरपर एवं पूजा समिति के द्वारा लिया गया है। वहीं समिति एवं समाजिक प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पूरे कोयलांचल क्षेत्र के सभी लोगो से आग्रह किया है कि आगामी 22 जनवरी को पूरे क्षेत्र में मांस ,मदिरा के खरीद बिक्री ना करें। इस दौरान मौके पर कृष्णा चौहान,अशर्फी राम,नंदलाल चौहान शैलेंद्र शर्मा,प्रदीप कुमार ठाकुर,रामबली चौहान, अभिषेक चौहान, बुटन चौहान सुधीर चौहान, रमेश चौहान, अरुण चौहान, सतीश चौहान, सोनू चौहान, आलोक चौहान, मंतोष कुमार, पंकज कुमार, भारत कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, सोनू कुमार, राजेश राम, कौशल कुमार, विशाल कुमार, धर्मेंद्र साव, भीष्म कुमार, रामाशीष चौहान, सुरेंद्र नोनिया, देवनाथ महतो सहित कई लोग उपस्थित रहे।