31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeEducationFLN चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ सेमीफइनल, प्रतिभागी बच्चो को झारखंड शिक्षा परियोजना...

FLN चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ सेमीफइनल, प्रतिभागी बच्चो को झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन ने दी शुभकामनाएं

✦ कल होगी FLN चैंपियनशिप की फाइनल प्रतियोगिता, माननीय विभागीय मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों में प्रस्तुति कौशल और प्रतियोगी भावना विकसित करने के लिए आज झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में राज्यस्तरीय FLN चैंपियनशिप की सेमीफइनल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। सेमीफइनल प्रतियोगिता में 7,75,000 प्रतिभागी बच्चो में से चयनित 272 बच्चो ने भाग लिया और गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल प्रतियोगिता के लिए 72 बच्चो का चयन किया गया है। फाइनल प्रतियोगिता कल दिनांक 4 अप्रैल, 2025 को रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में आयोजित की जायेगी। फाइनल प्रतियोगिता में माननीय विभागीय मंत्री श्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि होंगे।

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। शशि रंजन ने कहा कि चयनित बच्चे अपने ज्ञान और कौशल से उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और अपने परिवार, विद्यालय एवं संपूर्ण राज्य का नाम रोशन करे। निदेशक श्री शशि रंजन ने कहा कि FLN चैंपियनशिप अपने आप में ही अनूठा और नवाचार आधारित प्रयोग है। वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पहली बार FLN चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले केवल अंग्रेजी विषय के विद्यार्थियों को ही ये मौका मिलता था कि वे अपने प्रस्तुति कौशल और प्रतिभा का राज्यस्तर पर प्रदर्शन कर पाते थे। लेकिन इस वर्ष से हिंदी और गणित के छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह एक सार्थक प्रयास है, जिससे बहुआयामी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments