गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को पार्टी की संगठनात्मक बैठक आहूत की गई। गिरिडह-कोडरमा इलाके में पार्टी संगठन को मजबूत करने के मकसद से बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी उपस्थित रही। इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मंथन किया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई और क्षेत्र में घूम-घूम कर 2014 से अब तक के भारत सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को बताने की बात कही गई।
मोदी सरकार में भारत का विकास तेज गति से हुआ : अन्नपूर्णा
बताया गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूत करने की बाबत अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत का विकास तेज गति से हुआ है. आज भारत के विकास का गुणगान विश्व में हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर मोदी की गारंटी वाली योजना बतानी है, वही वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है. इसके बारे में भी अवगत कराना है. मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत झारखंड की धरती से हुई थी और इसका लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाना और 2047 तक विकसित भारत बनाना है. उन्होंने सभी नेता कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा। मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, जमुआ विधायक केदार हजरा, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, दिलीप वर्मा, कामेश्वर पासवान, छोटे लाल यादव, सुनील पासवान, सुभाष सिंहा, संदीप डांगेच, मुकेश जालान, विनय कुमार सिंह, छोटे लाल यादव, संजीत सिंह, पप्पू विनय शर्मा, डॉ राजेश पोद्दार, रंगबहादुर पासवान, अनूप सिंह, प्रकाश दास, महिला जिला अध्यक्ष संगीता सेठ, प्रोफेसर विनीता कुमारी, संजू देवी, उषा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।