26.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariप्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मोहन नगर में निकाली...

प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मोहन नगर में निकाली गई झाँकी

डकरा।  प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को मोहन नगर के 128 कॉलोनी में  दीपक जलाकर  और आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। इससे पूर्व  सीता, राम एवं लक्ष्मण की झांकी सजाई गई और रथ पर पूरे मोहन नगर का भर्मण कराया गया। झाँकी मोहन नगर से लेकर डकरा गुरुद्वारा चौक तक निकली गई। इस अवसर पर सुधीर कुमार चौहान, रवि चौहान, राजेश गंजू, रोशन कुमार, बसंत गंजू ,लोकनाथ कुमार, दुखान चौहान, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, राजू मुंडा, राजेश उरांव,  ओमप्रकाश सतनामी,  आशीष कुमार, अंशु कुमार, बबलू कुमार ,कुंदन चौहान, दिव्यांशु चौहान, मोहित चौहान, मोहित कुमार उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments