25.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा में एनके एरिया वार्षिक सीएसआर की हुई बैठक

डकरा में एनके एरिया वार्षिक सीएसआर की हुई बैठक

डकरा। डकरा स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस के सभागार में बुधवार को उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र की वार्षिक सीएसआर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एनके महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने किया। इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा सहित पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, रैयत विस्थापित मोर्चा प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति की उपस्थिति में गत वर्श सीएसआर के तहत हुए कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही 2024-25 के लिए संभावित प्रमुख सीएसआर कार्यो की सूची पर सहमती बनाई गई। वहीं एनके महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने बैठक में कहा कि सीएसआर राशि को मुख्यतः पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य जन उपयोगी योजनाओं में खर्च किया जाना है। वहीं बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से दुर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद गांवों में सीएसआर के कार्यों को करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा वैकल्पिक रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास जैसे मशरूम उत्पादन, सैनिटरी पैड बनाना, झाड़ू-पोछा बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही गयी। वहीं नवयुवकों के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण देने की भी बात पर सहमति बनी। बैठक में मुख्य रूप से स्टाफ अधिकारी (ई एंड एम), सुजॉय चट्टोपाध्याय, स्टाफ अधिकारी (पी एंड ए) ज्योति कुमार, स्टाफ अधिकारी (सिविल) सुजीत रंजन, सीएसआर अधिकारी, निखिल अखौरी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी टी. एक्का के अलावा मुखिया पारसनाथ उरांव, तेजी किस्पोट्टा, पुतूल देवी, पुश्पा खलखो, मलका मुंडा, शिवरत मुंडा, संतोश कुमार महली सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments