किसी को भी शारीरिक और मानसिक हानि नहीं पहुँचाएँ, यही संविधान के प्रति हमारा सम्मान होगा : प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार
खलारी/डकरा। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में 75वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कमलेश कुमार ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में विद्यालय में तिरंगा फहराया साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा दी जा रही परेड की सलामी ली । प्रधानाचार्य महोदय ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आशीष स्वरूप बच्चों को संदेश दिया कि जो आजादी हमें संविधान और देश की तरफ से दी गई है उसका पालन हम भली-भांति और सच्चे मन से करेंगे। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को हानि या क्षति नहीं पहुँचे, किसी के मन को भी ठेस ना पहुँचे; इसका भी ध्यान रखेंगे। उन्होंने लोगों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का आग्रह किया । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों में एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।इसमें देशभक्ति से सरोवर कर देने वाले भाषण, गीत एवं नृत्य प्रमुख रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह द्वारा दिया गया।