30.4 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा में पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

डकरा में पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

खलारी। एनके एरिया सीसीएल एवं सीएमपीएफ आर वन के संयुक्त तत्वावधान में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। एनके एरिया के डकरा वीआईपी क्लब में मंगलवार को पेंशन अदालत में सीएमपीएफ रीजन वन के असिस्टेंट कमिश्नर एसके प्रसाद, बोर्ड का ट्रस्टी जेबीसीसीआई सदस्य रमेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक पेंशन सीसीएल उदित प्रताप नारायण तथा पेंशन मैनेजर सीसीएल सुनील कुमार तिवारी शामिल हुए।सभी अतिथियों का एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने स्वागत किया। पेंशन अदालत में सभी परियोजनाओं के लंबित सीसीएल कर्मी और सीसीएल के मृतक कामगारों के पेंशन मिलने में हो रही परेशानी को बताया गया। इस मौके पर स्टाफ श्रमिक प्रतिनिधि प्रेम कुमार,गोल्डन प्रसाद यादव,अमर भूषण सिंह, शैलेश कुमार, डीपी सिंह,कृष्णा चौहान, अरविंद शर्मा, रतिया गंझु, दिनेश भर ,आरवीएम प्रतिनिधि रामलखन गंझू, कार्मिक अधिकारी दीपक गिरी,जगरनाथ महतो,अशोक सिंह,अनूप रजक भीम प्रसाद,ओमप्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments