24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबैंक की खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरी की नियत से बैंक में...

बैंक की खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरी की नियत से बैंक में घुसे चोर, प्रयास असफल

खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ बैंक मोड़ स्थित बैंक आफ इंडिया खलारी शाखा में गुरूवार रात चोरों द्वारा खिड़की के ग्रील को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया जिसमें वे असफल रहे। शुक्रवार सुबह नौ बजे जब बैंककर्मी प्रतिदिन की तरह बैंक का ताला खोल कर अंदर घुसे तो पाया कि बैंक की एक खिड़की खुली है और उसमें लगा ग्रील को तोड़ कर टेढ़ा किया हुआ है। साथ ही बैंक के शौचालय की ओर का दरवाजा और अंदर के कमरे के दरवाजा का ताला टूटा था। जिसके बाद शाखा प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना तत्काल खलारी पुलिस को दी गई। बैंक में चोरी करने आए चोर बैंक के बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। चोरों ने बैंक के अंदर लगे सायरन का तार भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चोरों द्वारा लॉकर में रखे स्ट्रांग रूम की चाभी की तलाशी में वर्किंग टेबल के सभी दराज को खोलकर खोजबीन किया गया है। चाभी नहीं मिलने के बाद भी चोर लाकर तक पहुंचने का पूरा प्रयास किए। स्ट्रांगरूम का हैंडल और प्लेट तोड़ दिए। लेकिन स्ट्रांग रूम खोलने में विफल रहे। इधर सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के अनि संदीप कुमार ने बैंक परिसर की जांच की। चोरी की सूचना बैंक के विभागीय सुरक्षा अधिकारी को भी दी गई। इधर शाखा खुलने का समय होते ही बैंक के ग्राहक पहुंचने लगे। परंतु घटना के कारण शुक्रवार को बैंक का कामकाज ठप रहा। दोपहर में बैंक के आंतरिक सुरक्षा अधिकारी खलारी पहुंचे और घटना की जांच किए। खलारी थाना में प्राथमिकी के लिए लिखित सूचना दी गई। वहीं बैंक की खिड़की के ग्रील को मरम्मत कराया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments