24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअंचल कार्यालय से रैयत का अभिलेख गायब, मामले को लेकर धरने पर...

अंचल कार्यालय से रैयत का अभिलेख गायब, मामले को लेकर धरने पर बैठेगी मोर्चा

मैकलुस्कीगंज। रैयत विस्थापित मोर्चा के तत्वावधान में कोनका धुर्वा मोड़ में रैयतों की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा ने किया।बैठक में कोनका निवासी फिरोज खान का अंचल कार्यालय से जमीन संबंधित अभिलेख गायब होने को लेकर चर्चा की गई। शिवनारायण लोहरा ने कहा की  रैयत फिरोज खान का जमीन संबंधित अभिलेख अंचल कार्यालय खलारी से गायब होना चिंतित करने वाला एवं गम्भीर मामला है। अंचल कार्यालय से किसके द्वारा और लापरवाही से यह अभिलेख  गायब हुआ है वह जांच का विषय है जो अंचल कार्यालय की लापरवाही को भी दर्शाता है। अंचल अधिकारी से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द अभिलेख को खोजबीन किया जाय क्योंकि एक रैयत की नौकरी का सवाल है।

 

 

 

 

 

 

 

इसी अभिलेख के माध्यम से फिरोज खान को मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल लाइन पर जमीन के बदले नौकरी मिलनी है। ज्ञात हो कि फिरोज खान के अभिलेख के साथ अन्य रैयतो का भी अभिलेख था जो सही सलामत है और केवल फिरोज का अभिलेख गायब है जिस कारण फिरोज खान को बार बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है और हर बार अंचल के द्वारा अभिलेख नही मिलने की बात कही जा रही है। इस मामले को लेकर मोर्चा जोरदार आंदोलन करने का मन बना चुकी है और इसको लेकर सभी गांव में बैठक कर जल्द ही अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गई। बैठक में भरत महतो,बिनोद मुंडा,फिरोज खान, वसीमअंसारी, सहादत अंसारी, नौशाद अंसारी, जसीम अंसारी, ताहिर अंसारी,आदिल अंसारी, शाहिद अंसारी, नूरजहां परवीन, हीना खातून,हाजरा खातून,कोरेसा खातून,सरीफन खातून सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments