डकरा। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर डकरा में तीन झारखंड बटालियन एनसीसी, रांची द्वारा आयोजित ए सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को शांति पूर्ण संपन्न हुई। इस परीक्षा में डीएवी पतरातू, केवी धुर्वा, सरस्वती विद्या मन्दिर खलारी एवं सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर डकरा के कुल 266 कैडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा दो पालियों में पूर्ण हुई। प्रथम पाली में लिखित एवं द्वितीय पाली में प्रायोगिक परीक्षा हुई जिसमें ड्रिल, वेपन प्रशिक्षण, लीडरशिप, सोशल अवेयरनेस, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, एडवेंचर ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस, जनरल नॉलेज जैसे बिंदुओं पर साक्षात्कार लिया गया।
परीक्षा को सफल बनाने में हेडक्वार्टर के कमांडेंट कर्नल सुगातो सेन, सूबेदार मेजर भुपेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों में पीआई स्टाफ मनोज कुमार, बाल्मीकि सिंह, प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के एएनओ राजेश कुमार, प्रीति तिर्कि, जिछु कुमार शर्मा, स्थानीय विद्यालय के आचार्य कुमारी स्निग्धा आनंद, विजय प्रजापति, बलराज साहनी, ज़ाकिर अनवर के अलावे एनसीसी कैडेट्स में एनसीसी सीनियर कैडेट्स पंकज यादव, आरती कुमारी, उज्ज्वल, अपूर्वा, शिवानी, मुस्कान, पियूष, आदर्श, गौरव, मधु, खुशबू, शोभाश्री, प्रियांशु, चंदा, नैन्सी, पलक, प्रीति, सुमन, रिया, अभय, अणु, पीहू, मानती, ओम, काजल, अंकित, रिया, शुभम, आनंद व अन्य कई लोगों का योगदान सराहनीय रहा।