24.5 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariप्रतिभा खोज चयन परीक्षा प्रतियोगिता में छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन, हुए...

प्रतिभा खोज चयन परीक्षा प्रतियोगिता में छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन, हुए पुरस्कृत

खलारी/डकरा। विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा के भैया-बहनों का शानदार प्रदर्शन रहा। किशोर वर्ग के खोज प्रतियोगिता में विक्रम कुमार महतो को पूरे झारखंड प्रान्त में तृतीय स्थान के साथ तीन हजार रुपये नगद राशि एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार, प्रिया कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के साथ एक हजार रुपये और बाल वर्ग के चयन प्रतियोगिता में  प्रतिज्ञा कुमारी सिंह, खुशी कुमारी, सौम्या भगत को सांत्वना पुरस्कार के साथ एक हजार रुपये की नगद राशि सहित प्रमाण पत्र तथा  सामूहिक तौर पर प्रतिभागी एवं उनके अभिभावकों को दश हजार रुपये का चेक  सीसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद एनके एरिया के हाथों से सौंपा गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व निरंतर आगे बढ़ने की बात करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी  एवं प्रतिभागी के अभिभावक मौजूद रहें।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments