28.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअबुवा आवास योजना की सूची में गड़बड़ी का आरोप

अबुवा आवास योजना की सूची में गड़बड़ी का आरोप

खलारी। खलारी प्रखंड में अबुवा आवास योजना में सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।मुखिया संघ के अध्यक्ष पुतुल देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में शिविर लगाकर अबुवा आवास योजना के लिए पंजीकृत किया गया था।साथ ही इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन कर अहर्ता रखने वाले लाभुकों की प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार किया गया था और उसे प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया था लेकिन अभी जो उन्हें अबुवा आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों की प्रथम सूची मिली है उसमें जो प्रथम सूची में चयन किए गए लाभुकों का नाम नही है जिससे सभी पंचायत के मुखिया एव ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।पुतुल देवी ने कहा कि जिस तरह से अबुवा आवास योजना में गड़बड़ी दिख रही है कि प्रथम सूची के लाभुकों का नाम लिस्ट में नही है।ऐसे में वे जनता को क्या जवाब देंगी।जबकि यह विभागीय त्रुटि है और पता चला है कि जिला स्तर पर बिचौलियों जाकर अबुवा आवास योजना में सेटिंग हुई है तभी तो जिनका नाम लिस्ट में प्रथम सूची में नाम था उन लाभुकों का नाम इस लिस्ट में नही है।उन्होंने बताया कि ख़लारी बीडियो से इस संबंध में बात की तो उन्होंने जिला का हवाला देकर कहा कि यह जिला से चयनित होकर आया है इसको बाद में देखेंगे।इधर जो सूची आया है उसे प्रखंड कार्यालय में अभी नही लगाया गया है तो इसकी जानकारी लाभुको को कैसे मिल पायेगा।इस संबंध में ख़लारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments