झुमरीतिलैया – गुरुवार 22/02/2024 को सिखो के सातवे गुरु का जन्म दिवस बड़ी घुम-धाम से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया गया। इस अवसर पर शाम 7 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। जिसमे सबसे पहले रहिरास साहिब जी का पाठ, आरती की गई तत्पश्चात ज्ञानी राजा सिंह, हरभजन सिंह बग्गा, सिदक सिंह बग्गा, गुरुभेज सिंह ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। समूह संगत ने गुरु हरिराय जी का नाम सिमरन किया। वहीं कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बतलाया कि यह गुरु महाराज का 394 वाँ जन्म दिवस था। आज ही के दिन इनका जन्म कीरतपुर रोपड़ में हुआ था।
मात्र 14 वर्ष की आयु मे ही इनको सिखों के सातवे गुरु की गद्दी मिली थी । क्योकि बचपन से ही यह अध्यात्मिक तथा राष्ट्रवादी विचार के महापुरुष थें। कार्यक्रम की समाप्ति रात 9:15 बजे हुई। इसके उपरान्त संगत में प्रसाद तथा मिष्ठान प्रसाद का वितरण किया गया। संगत ने एक दूसरे को गुरु महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर सिख समुदाय के सैकड़ों स्त्री, पुरुष और बच्चे उपस्तिथ हुए।
News – Praveen Kumar