✦ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अभियान को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड हुआ #AdmissionToSOE
======================
राज्य में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के लिए 3 मार्च, 2024 से 10 मार्च, 2024 तक आवेदन पत्र जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 29 फरवरी, 2024 (गुरूवार) को प्रदेश स्तर पर #AdmissionToSOE हैशटैग के साथ सोशल मीडिया महाअभियान चलाया गया। इस महाअभियान को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), कू आदि) में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर दोपहर एक बजे तक हैशटैग #AdmissionToSOE राष्ट्रिय स्तर पर ट्रेंड करने लगा। एक्स पर हैशटैग #AdmissionToSOE के तहत 4 हजार से अधिक पोस्ट किये गए। एक्स के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू एप पर भी लोगों ने इस हैशटैग के तले हज़ारो पोस्ट किये।
एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभिभावक
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। राज्य शिक्षा परियोजना ने उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेब पोर्टल (https://www.soeadmission.in) भी लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 10 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त है उत्कृष्ट विद्यालय
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित उत्कृष्ट विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) द्वारा मान्यता प्राप्त है। ये उत्कृष्ट विद्यालय स्मार्ट क्लास, खेल-कूद एवं तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ विज्ञान विषय के लैब, पुस्तकालय, प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, लैंग्वेज लैब समेत कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इन विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और सूचना प्रौद्योगिकी के मजबूत ढांचे से युक्त उत्कृष्ट विद्यालयों में 10 मार्च, 2024 तक नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।