गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित एकता ईंट भट्टा में मजदूरी करने वाली एक महिला ने कीटनाशक पदार्थ खाली। यह देख उसके परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिये सिसई उप स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान मध्य प्रदेश -‘ छत्तीसगढ़ स्थित बलरामपुर थाना लुरगुहा ग्राम निवासी मार्था केरकेट्टा ( पति – आशीष केरकेट्टा ) के रूप में किया गया है। सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम हेतु , शव को गुमला सदर अस्पताल भेजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया