आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में बीएलओ कर्मी,पर्यवेक्षक,सेक्टर पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक शनिवार को दिन के 12 बजे आयोजित की गई। प्रशिक्षण सह बैठक में निर्वाचन सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर ज्योति लाल महतो द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई विस्तृत जानकारी दी। जिसमें दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों का नाम सूची में उपलब्ध कराने, एक भी मतदाता का नाम ना छूटे, मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधा बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था ,मतदान केंद्र में मॉडल बूथ बनाकर मॉडल सुविधा की जानकारी सहित कई चीजों को बताया गया।
साथ ही बीएलओ रजिस्टर मतदाता सूची एवं प्रपत्र 6,7,8 की जानकारी लिया। मौके पर बीडीओ और बीपीआरओ ने संयुक्त रूप से सभी कर्मियों को कार्यों में तेजी लाने की बात कही। मौके पर उपस्थित लोगों में बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीआरओ शंकर साहू, बीएलओ नोरबेता टोप्पो,सावित्री कुजूर,श्याम साहू सहित कई बीएलओ कर्मी, पर्यवेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
News – गणपत लाल चौरसिया