अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा की बैठक घाघरा प्रखण्ड के सलगी लाशटांड़ गांव में बिहारी उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गांव की जमीन के सवाल पर विचार विमर्श किया गया तथा अनावश्यक रूप से पुलिसिया हस्तक्षेप का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि साहूकार जिस जमीन को अपना बताकर प्रशासन को भ्रमित कर कर रहे हैं। वह जमीन पहले ही बिक चुकी है। बहरहाल उस जमीन को लेकर वन विभाग तथा स्थानीय भूमि जोतक किसानों के बीच मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
लेकिन पुलिस प्रशासन तीसरे पक्ष को सहयोग कर बेवजह ग्रामीणों को परेशान कर रही है। जिसके प्रतिवाद में आगामी 07 मार्च को जिला मुख्यालय गुमला में एक दिवसीय धरना देने का फैसला लिया गया है। बैठक में महासभा के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव, ट्रेड यूनियन के सुरेश प्रसाद यादव, अनिल उरांव, सुदर्शन भगत, चापा उरांव, बुधवा उरांव, सुरेश गोप,गोविंद गोप,मंजू देवी, विमला देवी, मंगल उरांव, सहोदरा उरांव, बाबू राम गोप, विश्राम उरांव तथा जीतन उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
News – गणपत लाल चौरसिया