आजसू पार्टी गुमला जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय परिसदन स्थित सभागार कच्छ में जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू की अध्यछता में हुई। बैठक में मंच संचालन जिला के महासचिव आनंद गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्यरूप से गुमला जिला स्थित तीनों विधानसभा गुमला, सिसई और बिसुनपुर में विधानसभा स्तरीय सम्मलेन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें भारी से भारी संख्या में विधानसभा सभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जानता के सहयोग से सफल बनाने का निर्णय लिया गया। गुमला जिला के सभी प्रखंड के प्रभारियों को प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गयी। एवं अबतक के संगठन विस्तार की समीछा की गयी।
पार्टी के सभी अनुसंगी इकाई का पार्टी स्तर पर विस्तार करने का संकल्प लिया गया। गुमला जिला के सभी प्रखंडो में आम जनता के समस्या का निराकरण हेतु आजसू हेल्प डेस्क का निर्माण कर जनता का सहयोग करने निर्णय लिया गया। जन-संग्रह, धन-संग्रह के तहत पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने पद के अनुसार पार्टी के कोष में मासिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया। एवं आगामी होली का त्यौहार को देखते हुए आजसू पार्टी गुमला जिला कमिटी का होली मिलन समारोह आयोजन करने पर सहमती बनी। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने बारी बारी से अपने अपने विचार रखे। एवं संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया गया। आज के बैठक में घाघरा के प्रवीण होता ने अपने समर्थको के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा।
मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू, केंद्रीय सचिव गोपीनाथ सिंह, मंच संचालन कर्ता जिला महासचिव आनंद गुप्ता, दुर्गा साहू, बोनीफास कुजूर, सतीश कुमार, मुकेश महतो, मिन्हाज खान, राहत अफ़ज़ा, फगुआ साहू, मेघनाथ साहू, आमिर खान, उत्तम साहू, अजय भगत मोती, मनदीप महली, बीरेंद्र राम महली, कृष्णा महली, शानू कुमार, पंकज साहू, सादिक अंसारी, श्रीकांत गिरी, मनोज भगत, दीपक साहू छोटू, सुरेंद्र जायसवाल, लक्ष्मी साहू, अमित सिंह, रविराम, बजरंग गोसाई, अरुण पंडा, सद्दाम हुसैन, मोजम्मिल अंसारी, प्रेम पवन तिग्गा, प्रवीण होता, किरण सिंह, जीविता बड़ा, पिंकी कुजूर, ज्योति देवी प्रशंत्ता टोप्पो, छत्रपाल सिंह, बंधन लोहरा, नेज़ाम राय, समशाद राय, इम्तियाज़ राय, गणेश महली, महेश महली, सबिता देवी, पुनम देवी, दीप्ती रोज लकड़ा, सीताराम बड़ाइक, संदीप साहू, राहुल केवट, विजय साहू, नमिता देवी, सुमिता देवी, बसंती देवी, अनिमा देवी एवं सैकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।
News – गणपत लाल चौरसिया