21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआज दिनांक 05 मार्च 2024 को JSLPS अंतर्गत DDUGKY परियोजना जागरूकता हेतु...

आज दिनांक 05 मार्च 2024 को JSLPS अंतर्गत DDUGKY परियोजना जागरूकता हेतु गुमला एवं रायडीह प्रखंड हेतु 02 कौशल रथ को उपायुक्त के निर्देश के अनुपालन में दिलेश्वर महतो, उपविकास आयुक्त गुमला एवं शैलेन्द्र जारिका , जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS, गुमला द्वारा नया समाहरणालय भवन , गुमला से पूर्वाहन 11.30 बजे संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

आज दिनांक 05 मार्च 2024 को JSLPS अंतर्गत DDUGKY परियोजना जागरूकता हेतु गुमला एवं रायडीह प्रखंड हेतु 02 कौशल रथ को उपायुक्त के निर्देश के अनुपालन में दिलेश्वर महतो, उपविकास आयुक्त गुमला एवं शैलेन्द्र जारिका , जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS, गुमला द्वारा नया समाहरणालय भवन , गुमला से पूर्वाहन 11.30 बजे संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इसके अलावा सिसई प्रखंड में भी कौशल रथ को प्रखंड परिसर में नितेश रोशन खलखो, अंचल अधिकारी सिसई के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस कौशल रथ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY ) कार्यक्रम की जागरूकता, पहचान और दृश्यता को बढ़ाना है ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना के माध्यम से रोजगार से जुड़ सके | JSLPS की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) झारखंड के ग्रामीण युवाओं को उनकी रुचि और आकांक्षा के अनुसार वेतन-आधारित रोजगार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्लेसमेंट लिंक प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक कौशल इकाई है।

गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में दिनांक 05 मार्च से 09 मार्च 2024 (05 दिवस तक) डीडीयू-जीकेवाई कौशल रथ के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा | सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) थीम के तहत कौशल रथ आंदोलन, कार्यक्रम और लाभार्थियों के पक्ष में जागरूकता में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर JSLPS के जिला परामर्शदात्री – Skills, DDUGKY के जिला समन्वयक, अन्य जिला कर्मी एवं प्रखंड कर्मी, प्रेरक उपस्थित थे।

News – गणपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments