31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaनव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां...

नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां ने गुमला जिले में दिया अपना योगदान

नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां ने गुमला जिले में दिया अपना योगदान। स्थानांतरित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील के द्वारा इन्हें प्रभार सौंपा गया । इस अवसर पर नवपदस्थापित पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि उपायुक्त गुमला के नेतृत्व में जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं कर्मियों के समन्वय में शैक्षणिक विकास के लिए कार्य किया जाएगा । ज्ञातव्य हो कि श्री अभय कुमार शील को खूंटी जिले में स्थानांतरित किया गया है ।

शिक्षा विभाग द्वारा पदाधिकारियों के सम्मान तथा विदाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार द्वारा बुके देकर नए पदाधिकारी का स्वागत किया गया । इस अवसर पर लेखा पदाधिकारी माधुरी मिंज, सहायक अभियंता शमशाद अली, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज श्रीवास्तव, आदित्य राज, लेखपाल सूफिया खान सहित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मी शामिल हुए ।

News – गणपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments