25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअपनी मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने रोहिणी प्रबंधन को सौंपा...

अपनी मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने रोहिणी प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

खलारी –  रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा के द्वारा रोहिणी परियोजना पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।मोर्चा के शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह को दिया है।ज्ञापन में नवाडीह, मोना टोला,गंझू टोला में स्ट्रीट लाइट,सड़क,नाली, डीप बोरिंग,शेड की मरम्मती सहित कई समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया है। मौके पर रोहिणी पीओ जेके सिंह ने कहा कि सीसीएल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए हमेशा तत्पर है और प्रबंधन के द्वारा जो भी संभव हो सकेगा उस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।उन्होंने गांव में स्ट्रीट लाइट देने एवं डीप बोरिंग को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया है साथ ही अन्य जो भी समस्या है उस पर भी सकरात्मक पहल करने का भरोसा दिया है। मौके पर मैनेजर दीपक कुमार, मोर्चा के उपाध्यक्ष रामधारी गंझू, बिनोद मुंडा आदि उपस्थित थे।

News – Kumar Prakash.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments