गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर थाना परिसर में बुधवार को एसडीपीओ अमिता लकड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि , चैनपुर बस स्टैंड के समक्ष एक युवक अवैध लोडेड पिस्टल लेकर संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा है। गुप्त सूचना के सत्यापन और कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव , एस.आई. मदन शर्मा एवं सैफ के जवानों ने मंगलवार को बस स्टैंड के समक्ष से बरवे ग्राम निवासी एक 19 वर्षीय आकाश खेरवार ( पिता – धनसु खेरवार ) को दबोच लिया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल और 9 एम एम के पांच जिन्दा गोली और एक स्मार्टफोन बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।
जहां आकाश खरवार ने अपने सभी अपराध स्वीकार करते हुए , उसने बताया कि उक्त अवैध ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल और 9 एम .एम . का पांच जिंदा गोली वह अपने ही बरवे ग्राम के सफरान अंसारी ने लेकर अपनी प्रेमिका से एक अन्य युवक को बातचीत नहीं करने जान से मार डालने की धमकी देने और डराने के उद्देश्य से उक्त पिस्तौल और 9 एम. एम . पांच गोली अपने ही गांव के सफरन अंसारी से लिया था। बाद में चैनपुर थाना पुलिस ने आकाश खरवार को मीडिया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया है, और पिस्टल और गोली उपलब्ध कराने वाले बरवे ग्राम निवासी साफरान अंसारी को गिरफतार करने के उद्देश्य से जगह जगह पर छापामारी कर रही हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया