ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत नेशनल हाईवे 23 पर स्थित दुम्बों मंदिर के समक्ष एक ट्रैक्टर में लोड गम्हार लकड़ी, चार पीस बड़ा बोटा और जामुन का 5 पीस बड़ा बोटा लकड़ी और एक ट्रैक्टर को जब्त कर सिसई वन विभाग ने सिसई नर्सरी वन कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। वनपाल राजेश कुजूर ने बताया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर ट्रैक्टर सहित जब्त लकड़ी को वन नर्सरी कार्यालय परिसर सिसई में सुरक्षित रखा गया है। बताया जाता है कि चालक भागने में सफल रहा। लकड़ी की लागत मूल्य लगभग एक लाख (₹100000 ) रुपया बताई जा रही है। छापामारी दल में वनपाल राजेश कुजूर , वनरक्षक प्रवीण कुमार तिर्की रजत , किरण डुंगडुंग , मो० साजिद , सतीश कुमार भगत और चालक रोहित जानकारी अभियान में शामिल थें।
आम ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कभी भी अपने दम पर छापामारी नहीं कर पातीं है क्यों ??
हमेशा लकड़ी गुप्त सूचना के आधार पर ही लकड़ी पकड़ा जाता है क्यों ??
लकड़ी तस्कर, ट्रक, पिकअप वैन, ट्रैक्टर, आदि वाहन के चालक भागने में सफल क्यों हो जाते हैं ???
जो वन विभाग पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं,क्या वन विभाग और लकड़ी माफियाओं के बीच मधुर संबंध और सांठगांठ है??
News – गनपत लाल चौरसिया