32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghपूर्ववर्ती छात्र संघ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 14...

पूर्ववर्ती छात्र संघ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 14 मार्च को प्रतियोगिताएं होगी आयोजित

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ (VIBHAA) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला समावेशन” (Inspire Inclusion) विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता 14 मार्च को विश्वविद्यालय की मल्टीपर्पस परीक्षा हाल में आयोजित होगी। प्रतियोगिता शुल्क प्रति विधा 40 रु० प्रति प्रतिभागी पंजीयन शुल्क के रूप में निर्धारित किया गया है। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सामग्री स्वयं लाना होगा। चार्ट पेपर संघ के द्वारा दिया जाएगा |

हर प्रतियोगिता का विषय महिला दिवस से संबंधित होना चाहिए । पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता 14 मार्च को मल्टीपर्पस हॉल में होगा। भाषण प्रतियोगिता आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होगा। तीनों विधाओं के विजेताओं को दिनांक 16.03.2024 को क्रमशः प्रथम, – द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से स्वामी विवेकानंद सभागार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में पुरस्कृत किया जायगा।

प्रतियोगिता का संचालन IQAC के निदेशक प्रो सादिक रज्जाक , राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो सुकल्याण मोइत्रा, विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा , पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ मो0 मंसूर आलम फाखरी, उपाध्यक्ष डॉ अमिता , डॉ जयप्रकाश रविदास , अरुण कुमार , सचिव डॉ सनी कुमार , कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान, जया सिन्हा, मुकेश राम प्रजापति और अन्य कमेटी सदस्यों की देखरेख में संपन्न होगा।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments