32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumla27 फरवरी 2024 से लापता युवती का अभी तक कोई अता-पता नहीं

27 फरवरी 2024 से लापता युवती का अभी तक कोई अता-पता नहीं

गुमला प्रखंड के नेवाटोली डुमरडीह गांव के एक नाबालिग युवती 27/2/24/ के दिन में लगभग 11:30,बजे से एकाएक रहस्यमय ढंग से हुई गायब।
लापता युवती का नाम रिया कुमारी , पिता बाले उरांव उम्र लगभग 13 साल बताई जा रही है।
इस संबंध में परिजनों ने गुमला थाना में दिनांक 7/3/24/को लिखित आवेदन दे कर खोज बीन की गुहार लगायी गयी है , परिजनों के अनुसार थाना से अबतक कोई जानकारी नहीं मिली हैं।
परिजनों के अनुसार 27/2/24/को परिवार के सभी लोग मेहमानी चले गए थे उस वक्त रिया कुमारी अपने घर में अकेली थी।जब परिजन मेहमानी से संध्या में वापस घर लौटे तो रिया कुमारी घर में नहीं देखी तो सभी परिवार अपने अपने अस्तर से काफी खोजबीन कर परेशान हो गए परंतु उसका कोई अता पता नहीं चला तो थाना में आवेदन दे कर अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है फिर भी अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments