13.8 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghईडी की कार्रवाई से हमारा परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है:...

ईडी की कार्रवाई से हमारा परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है: विधायक अंबा प्रसाद

हजारीबाग। ईडी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद गुरुवार को बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग के हुडहुरू स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मिडिया से मुखातिब होकर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके आवास से कुछ भी ईडी के अधिकारियों को बरामद नहीं हुआ है। नगदी बरामद होने की जो अफवाह उड़ाई जा रही है महज अफवाह है कहा कि विधानसभा से जो गाड़ी फाइनेंस किया गया है वही गाड़ी सिर्फ उनके नाम पर रजिस्टर्ड है इसके अलावा कहीं भी कुछ भी हमारे नाम से जमीन जायदाद नहीं है कहा कि ईडी केंद्रीय एजेंसी है हम उन्हें जांच में हर प्रकार से सहयोग करेंगे कहा कि ईडी की कार्रवाई में हमारी जो एक बहन मुंबई में रहती है जिसे मुंबई में भी परेशान करने का काम किया गया है वह मुंबई में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही है और किराए के मकान में रहती है उसे भी प्रताड़ित करने का काम किया गया है। क्योंकि हमारा परिवार राजनीतिक परिवार से आता है इसलिए किसी साजिश के तहत बदनाम करने के लिए ईडी की कार्रवाई की जा रही है। ईडी के कार्रवाई को लेकर कहा कि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया गया है कहा कि हमारा परिवार इस वक्त मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है।

अंचल अधिकारी के साथ संबंधों को लेकर बताया कि हमारा संबंध किसी भी भ्रष्ट अधिकारी के साथ नहीं है हम लगातार मुखर होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज बनने का काम किए हैं इसलिए हमारा नाम किसी भ्रष्ट अधिकारी के साथ ना जोड़ा जाए। दस्तावेज बरामद होने को लेकर कहा कि ईडी हमारे आवास से जो भी अपने साथ लेकर गई है वह जनता से जुड़ी हुई फ़ाइलें है।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments