24.8 C
Ranchi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaहोलिया में उड़े रे गुलाल मैया तेरे आंगन में

होलिया में उड़े रे गुलाल मैया तेरे आंगन में

होली मिलन समारोह नृत्य प्रस्तुत करती महिलाएं

झुमरी तिलैया काली मंदिर रेलवे स्टेशन में काली मंदिर महिला मंडल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सुनीता मगधिया ने होलिया में उड़े रे गुलाल……. मंजू देवी गुप्ता ने देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…….. अनुपमा देवी ने श्याम रंग वाले को कर डाली लाल……. नीतू उपाध्याय ने होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गली में……. जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त झूमते रहे भजन के दौरान एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और बड़ों से आशीर्वाद लिया कार्यक्रम के समापन के उपरांत पुआ, पकवान और अन्य व्यंजन खिलाया।

कार्यक्रम उपस्थित

सुनीता मगधिया,फूल कुमारी देवी, रजनी देवी ,सविता देवी, मंजू देवी गुप्ता ,सुधा देवी, तारा देवी, अनुपमा देवी , सुकन्या देवी,नीतु उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, चन्द्रशेखर जोशी,भैरौ प्रसाद, विजय उपाध्याय,अनिल देव सिंह, विश्वकर्मा जी, अजय उपाध्याय, सुभाष प्रसाद, आदि उपस्थित थे।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments