गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर में ग्यारह हजार विधुत करंट चालू तार की चपेट में आने से आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित चुनाव का पोस्टर होल्डिंग लगाने के क्रम में युवक की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत
गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित पोस्टर होल्डिंग लगाने के क्रम में 20 फीट ऊंचे दो दिवालों के बीच से गुजरे ग्यारह हजार वोल्टेज विधुत चालू करंट के तार में फंस जाने के कारण गुमला लक्ष्मण नगर निवासी अशोक कुमार साहू के शरीर के अधिकांश हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया , बाद में उक्त विधुत करंट चालू तार को काटकर उसे उतारा गया फलस्वरूप अशोक कुमार साहू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई , बाद में उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया , बाद में उक्त घटनास्थल पर अपर समाहर्ता सत्येंद्र बड़ाइक और एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव उक्त घटनास्थल का जायजा लिया , घटना की सूचना मिलने ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया