खलारी। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 65 कांके सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खलारी संतोष कुमार के द्वारा खलारी प्रखंड के मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं शौचालय, पेयजल, रैंप इत्यादि का जांच किया गया। वहीं सीसीएल क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में सीसीएल के अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय में आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। इसके पश्चात प्रखंड कार्यालय में अंचल अधिकारी खलारी, पुलिस निरीक्षक खलारी थाना, थाना प्रभारी मैकलुस्कीगंज थाना के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक किया गया।खलारी प्रखंड को कुल 8 सेक्टर में बांटा गया है जिसके लिए प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से संबंधित बैठक किया गया।
News – Kumar Prakash