राँची/खलारी। रिम्स में पदस्थापित विधिक सेवा डालसा की प्रतिनिधि अनिता यादव के सराहनीय प्रयास से राँची के किशोरगंज की रहने वाली नन्ही 1 वर्षीय मासूम अमृता की रिम्स में सर्जरी कराई गई। मालूम हो कि 3 माह पूर्व मेडिसिन के रिएक्शन कर जाने की वजह से 1 वर्षीय अमृता के नाक का एक छिद्र और मुँह का आधा हिस्सा बन्द होकर उसके आस पास का भाग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए था। जिस कारण बच्ची को साँस लेने में परेशानी हो रही थी। तत्काल माता पिता के द्वारा इसकी सूचना डालसा प्रतिनिधि अनिता यादव को दी गई। जहाँ उनके द्वारा पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टरों से सम्पर्क किया गया। प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर विक्रांत के द्वारा बेहतर प्रयास के बाद बच्ची के नाक के छिद्र और उसके पास के हिस्सों की सर्जरी कर ठीक किया गया। इस नन्ही बच्ची के लिए अनीता यादव लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में बने रहते हुए चिंतित माता पिता को भरोसा दिलाते उनकी पूरी मदद की। बच्ची को अब रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्ची की माँ बिन्दु देवी ने कहा कि मेरी बच्ची के चेहरे में सुधार हो रहा है। मुझे यह विश्वास नही था कि बच्ची पहले जैसे ठीक हो सकेगी। बिन्दु देवी ने कहा कि भगवान के रूप में आई डालसा कि अनीता यादव हमारे परिवार के लिए उम्मीद की किरण लेकर पहुँची। बच्ची के पिता ने बताया कि उन्हें लोगों ने दिल्ली एम्स जाने की सलाह दी थी। सर्जरी के बाद अब बच्ची की स्थिति को देख कर माता पिता के आँखों में खुशी दिख रही है। माता पिता ने डॉक्टर विक्रांत एवं डालसा प्रतिनिधि अनिता यादव को हर कदम पर मदद कर उनकी बेटी के इलाज में सहारा बनने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया है। परिजन खुश होकर अपने बच्ची को घर ले गयें।
News – Kumar Prakash