22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla1.440 ग्राम प्रतिबंधित नशीले अवैध ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को...

1.440 ग्राम प्रतिबंधित नशीले अवैध ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार , भेजे गयें गुमला जेल।

नशें के गिरफ्त में जिले के नाबालिग और नवयुवक।

गुमला जिला ब्राउन शुगर , हिरोइन , स्मैक , डेनेराइट , कोरेक्स कफ सिरप , नशीले , टैबलेट दवा , अफीम , गांजा , भांग , आदि विभिन्न आकार प्रकार के नशें के गिरफ्त में नाबालिक एवं नौजवान युवक गुमला पुलिस प्रशासन को मिली एक और बड़ी उपलब्धी ,1.440 ग्राम , अवैध प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ , तीन युवक गिरफतार, भेजें गये गुमला जेल ।

गुमला गुमला जिला पुलिस प्रशासन को मिली एक और बड़ी उपलब्धि , 1. 440 ग्राम प्रतिबंधित अवैध ब्राउन शुगर सहित तीन के युवाकों एक बाइक , एक स्कूटी और तीन स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं, पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह, के दिशा निर्देश पर पूरे गुमला जिला क्षेत्रों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही हैं गुमला पुलिस प्रशासन, एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव एवं एसडीपीओ नजीर अख्तर , एसडीपीओ अमिता लकड़ा को लगातार यह सूचनाएं प्राप्त हो रही थी , रायहीह थाना परिसर में एसडीपीओ नजीर अख्तर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की गुमला जिला मुख्यालय सहित गुमला जिला में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर का अवैध धंधेबाजों द्वारा एक रैकेट चलाया जा रहा हैं , इसी क्रम में रायडीह थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की एक बाइक और एक स्कूटी में सवार होकर गुमला जिला मुख्यालय से दो युवक ब्राउन शुगर पुड़िया ( पैकेट ) लेकर रायडीह थाना क्षेत्र के तरफ आ रहे हैं, उक्त सूचना वरीय पदाधिकारी ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया , जिसका नेतृत्व मैं (एसडीपीओ नजीर अख्तर), अंचल निरीक्षक, रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, एस.आई . दुधिष्ठिर कुमार , राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार टुडु और रायडीह थाना पुलिस के सशस्त्र बल के जवानों ने उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु रायडीह थाना में एक सन्हा दर्ज कर , उक्त छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , उक्त गुप्त सूचना के आधार पर पिछा करते हुए, बासुदेव कोना पहाड़ी रास्तों से रायडीह थाना स्थित शाही टोली निवासी 24 वर्षीय दीपक उरांव ( पिता – बुद्धेश्वर उरांव ) वर्तमान पता रायडीह पतराटोली और 29 वर्षीय साबिर शेख ( पिता – त्रिकूल इस्लाम ) वर्तमान पता रायडीह थाना स्थित वासुदेव कोना ग्राम निवासी, अस्थाई पता मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के निशान दही पर प्रतिबंध ब्राउन शुगर नशीलापन पदार्थ के अवैध व्यापारी गुमला निवासी लखन साहू ( पिता स्व० दिलीप साहू ) को समय पर दबोच लिया गया और उनके पास से 1.440 ग्राम प्रतिबंधित नशीले पदार्थ अवैध ब्राउन शुगर , एक बाइक, एक स्कूटी और तीन स्मार्टफोन बरामद किया गया और उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफतार कर रायडीह थाना लाया गया जहां अवश्य पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं। गुमला जिला के माता-पिता परिवार , परिजन , शिक्षक , शिक्षिका, गुरुजनों एवं प्रत्येक नागरिकों की चिन्ता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं क्योंकि जिले में शॉर्टकट से अधिक त्वरित पैसा कमाने के इस हवास ने कुछ लोगों को अंधा बना दिया है तभी तो जिले में एकाएक रहस्यमयी परिस्थितियां उत्पन्न करते हुयें नाबालिग एवं युवाओं,स्कुल कालेज के बच्चों के बीच तक पहुंचाने में जुटे हैं प्रतिबंधित अवैध नशीली पदार्थ स्मैक , ब्राउन शुगर , गांजा – भांग , ( पोस्ता दाना के पैधै से तैयार ) अफीम, हिरोइन, सहित कफ सिरप , नशीली टेबलेट आदि दवाओं का अवैध व्यापार का धंधा , जिले में एकाएक फलने फूलने लगा हैं , जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो जिले की स्थिति और भी भयावह हो जायेगी, फिलहाल स्थिति काफी दयनीय हो चुकी हैं , और काफी संख्या में शिकार हो रहे हैं , नाबालिक , किशोर और नवजवान युवक ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments