एक पागल कुत्ते ने एक महिला को नोच नोचकर कर किया गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल गुमला में भर्ती
गुमला – गुमला जिला पागल कुत्तों से त्रस्त है,गत वर्ष 2023 में एक पागल कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति और एक नन्दी बैल की मौत हो चुकी हैं और इस बर्ष 2024 में गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में एक काले रंग का पालन कुत्ते ने एक पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें हरि टोली ग्राम निवासी 40 वर्षीय बुतरु रैतिया, छतरपुर ग्राम निवासी 45 वर्षीय राजेश नायक, कृष्णा पाट ग्राम निवासी 29 वर्षीय मानसी देवी , प्रेमनगर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कमलेश्वर साहू, बरटोली निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कमलेश भगत, और एक पुलिसकर्मी को पैर हांथ में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, और फिलहाल रायडीह प्रखंड स्थित पिवों ग्राम निवासी महिलया कूल्लु पर एकाएक उसके हांथ पैर एवं शरीर के अन्य हिस्से आदि में नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया आनन-फानन में उक्त महिला को इलाज के लिये रायडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां डॉक्टरों के देखरेख में उक्त महिला का इलाज चल रहा हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया